एयर एशिया के बाद अब विस्तारा एयरलाइंस दे रही है भारी डिस्काउंट, सिर्फ 949 रुपए में हवाई सफर का मौका

एयर एशिया के बाद अब विस्तारा एयरलाइंस दे रही है भारी डिस्काउंट, सिर्फ 949 रुपए में हवाई सफर का मौका
SHOW FULL IMAGE
नई दिल्ली। लो-कॉस्ट एयरलाइन एयर एशिया के बाद अब घरेलू कंपनी विस्तारा हवाई यात्रियों के लिए शानदार ऑफर लेकर आई है। इसके तहत आप सिर्फ 949 रुपए में टिकट बुक कर सकते हैं। यह ऑफर इकोनॉमी क्लास की टिकटों पर है और इसके तहत घोषित किरायों में सभी टैक्स शामिल हैं। विस्तारा की एयर टिकट 10 सितंबर तक बुक की जा सकती है। वहीं इस टिकट पर आप 12 सितंबर से 30 सितंबर तक की यात्रा कर सकते हैं। दूसरी ओर एयर एशिया लोगों 599 रुपए में हवाई सफर करने का मौका दे रही है।
रूट और किराए की पूरी जानकारी949 रुपए का ऑफर जम्मू- श्रीनगर रूट पर है। विस्तारा के इस ऑफर के तहत, गोवा- मुंबई रूट की टिकट 1099 से शुरू है। वहीं दिल्ली लखनऊ रूट की 1399 रुपए, गुवाहाटी- बंगडोरा की 1699 रुपए की, दिल्ली- चंडीगढ़ की 1799 रुपए और दिल्ली- वाराणसी की 1899 रुपए की है। विस्तारा कंपनी में 51 फीसदी शेयर टाटा ग्रुप के हैं। विस्तारा ने इस ऑफर के तहत सीटों की संख्या नहीं बताई है।
तस्वीरों में देखें पूरा ऑफर
 
एयर एशिया का 599 ऑफरएयर एशिया सिर्फ 599 रुपए (सभी शुल्क सहित) में हवाई सफर करने का मौका दे रही है।  5 से 11 सितंबर के बीच टिकट बुक की जा सकती है। ऑफर के तहत बुक की गई टिकट पर आप 6 फरवरी 2017 से लेकर 28 अक्टूबर 2017 तक यात्रा कर सकते हैं। आप एयर एशिया की वेबसाइट या एप के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं। एयर एशिया के इस ऑफर के तहत, बेंगलुरु-कोच्चि के रूट के लिए टिकट 899 रुपए से शुरू हैं, बेंगलुरु गोवा के लिए 1099 रुपए और बेंगलुरु-विशाखापट्टनम के लिए 1199 रुपए, बेंगलुरु- नई दिल्ली के लिए 2299 रुपए और बेंगलुरु-पुणे के लिए 1299 रुपए से टिकट शुरू हैं।

Related Posts :

0 Response to "एयर एशिया के बाद अब विस्तारा एयरलाइंस दे रही है भारी डिस्काउंट, सिर्फ 949 रुपए में हवाई सफर का मौका"

Posting Komentar

This website attempted to run a cryptominer in your browser. Click here for more information.